अमरावतीमहाराष्ट्र

अकोला जा रही कार की तोडफोड करने वाले चार धरे गये

दर्यापुर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.6– बेटी के रिश्ते के लिए बातचीत कर अकोला वापिस लौट रहे कार चालक को रोककर अज्ञात दुपहिया सवारों ने कार की तोडफोड कर दी थी. इस प्रकरण में दर्यापुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कार चालक द्वारा कट मारे जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया रहने की जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपियों में प्रेम भोसले (25), जॉकी भोसले (20), ऋतिक पवार (32) और एक नाबालिग का समावेश है. बताया जाता है कि, शिकायतकर्ता मिलिंद देशमुख (54) नामक म्हैसांग ग्राम निवासी 3 मार्च को अपने रिश्तेदारों के साथ एमएच-14/एलए-1807 क्रमांक की कार से दर्यापुर तहसील के वडनेर गंगाई में लडके के घर पर आयोजित बेटी के रिश्ते बाबत बातचीत के लिए गये थे. रिश्ते की बात होने के बाद मिलिंद देशमुख वापिस अपने गांव लौटने के लिए रवाना हुए. कार जब दर्यापुर-अकोला मार्ग पर टोंगलाबाद के पास पहुंची, तब वहां रास्ते पर दो मोटर साइकिल के पास खडे चार लडकों ने मदद के लिए हाथ दिखाकर कार को रोका. कार रोकने पर दुपहिया को कट मारने की बात को लेकर बेवजह इन युवकों ने विवाद किया. पश्चात कार की तोडफोड कर 30 हजार रुपए का नुकसान कर दिया. दर्यापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button