अमरावतीविदर्भ

ओंकारखेडा में चार गर्भवती महिलाए कोरोना संक्रमित

लक्षण नहीं दिखाई देने से किया Hospital में भरती होने से मना

नांदगांव खंडेश्वर – यहां के ओेंकारखेडा परिसर में रहनेवाली चार गर्भवति महिलाओं की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के चलते उन्हें अमरावती के सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में इलाज हेतु भरती किया गया है. हालांकि कोरोना के लक्षण नहीं रहने के चलते पहले इन महिलाओं ने अमरावती जाने से मना किया तथा स्वास्थ्य व राजस्व कर्मियों से विवाद भी किया. जिसकी वजह से यहां पर कुछ समय के लिए काफी संभ्रमवाली स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. किंतु बाद में उन्हें समझाबूझाकर इलाज हेतु कोविड अस्पताल रवाना किया गया.

इन महिलाओं को इलाज के लिए रवाना करते समय तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अक्षय ठाकरे, मंगरूलचवाला प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की वैद्यकीय अधिकारी शुभांगी दिघडे, स्वास्थ्य सहायक माधव सोलंके, संतोष राठोड, शालीनी मरोडकर, थानेदार संतोष भंडारे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप कांबले, प्रियंका वासनिक तथा पुलिस कर्मी जयश्री ठवकर, सुरेश बारबुध्दे, राजू मेश्राम कमल धुर्वे, हिरूबाई महाते, शरद आंबेडकर तथा मंगरूल चवाला स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी.

Related Articles

Back to top button