बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में बनेंगे चार प्राथमिक स्वास्थ उपकेंद्र
फडणवीस सरकार ने दी 2.40 करोड रुपयों की निधि को मंजूरी

* विधायक रवि राणा के प्रयास रहे सफल
अमरावती /दि. 1– ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ व चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिले, इस हेतु बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा सतत किए जाते प्रयासों को उस समय सफलता मिली, जब बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के चार गांवों में प्राथमिक स्वास्थ उपकेंद्र स्थापित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा 2 करोड 40 लाख रुपयों की निधि को मंजूरी मिली है.
आयुष्यमान योजना अंतर्गत सीएम देवेंद्र फडणवीस के विशेष सहयोग से राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हेतु भानखेडा, पार्डी, पिंपरी व उत्तमसरा गांवों के लिए 58-58 लाख रुपए, ऐसे कुल 2 करोड 40 लाख रुपयों की निधि को मंजूरी दी गई है. ऐसे में इस निधि के जरिए जल्द ही संबंधित गांवों में आयुष्यमान स्वास्थ मंदिर उपकेंद्रों की इमारतों का निर्माण शुरु हो जाएगा. विधायक रवि राणा द्वारा स्वास्थ को लेकर किए गए इस कार्य के लिए बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण परिसर में रहनेवाले नागरिकों द्वारा विधायक रवि राणा के