चार वरिष्ठ महिला वकिलों को किया गया सम्मानित
अमरावती जिला वकिल संघ का आयोजन
* एड. पूनम देशमुख ने प्रस्तुत की एकांकिका
* वकिल संघ के अध्यक्ष एड. शिरीष जाखड ने अपनी स्व. माताजी के स्मृति प्रित्यर्थ सेनेटरी नैपकिन रैंडींग मशीन की भेंट
अमरावती/दि. 9 – अमरावती जिला वकिल संघ की तरफ से न्यायालय की नई इमारत में आज सुबह 11 बजे महिला दिन के आयोजित कार्यक्रम में चार वरिष्ठ महिला वकिलों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ की न्यायमूर्ति वृषाली जोशी उपस्थित थी.
कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रुप में लेडी गवर्नर कमलताई गवई और प्रमुख वक्ता के रुप में पांचवें जिला सत्र न्यायालय की न्यायाधीश पी.एम. राव उपस्थित थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. नीता तिखिले ने की. सर्वप्रथम मान्यवरों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. प्रास्ताविक एड. रसिका उके ने किया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. अमरावती के वकिली क्षेत्र में पिछले 35 से 43 वर्षो से प्रशंसनीय कार्य करनेवाली एड. लक्ष्मी पांगारकर, एड. आशा मंत्री, एड. हर्षा पाटिल, एड. अस्मा शेख का महिला दिन निमित्त मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. इन सभी सत्कारमूर्ति वरिष्ठ महिला वकिलों का परिचय एड. ज्योति खानपातडे, एड. अलविना खान, एड. समिधा नागे और एड श्रुती मेहता ने दिया. प्रास्ताविक एड. रसिका उके ने किया. इस अवसर पर अमरावती जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शिरीष जाखड द्वारा महिला वकिलों के लिए अपनी स्व. माता आशाताई जाखड की स्मृति प्रित्यर्थ सेनेटरी नैपकिन रैंडींग मशीन भेंट की गई. कार्यक्रम में एड. पूनम देशमुख ने ‘वर्हाड निघाले लंदन ला’ एकांकिका प्रस्तुत की. इसके अलावा एड. सुषमा बिसने ने भी कविता प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन एड. किरण यावले ने तथा आभार प्रदर्शन एड. भूमिका ढोणे ने किया. कार्यक्रम में एड. भूमिका ढोणे, एड. चेडे मैडम, जिला वकिल संघ के अध्यक्ष एड शिरीष जाखड, सचिव एड. उमेश इंगले, कार्यकारिणी सदस्य एड. रसिका उके, एड. किरण यावले, एड. भूमिका वानखडे, पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्य वर्षा देशमुख, कीर्ती गवई सहित वकिल बडी संख्या में उपस्थित थे.