अमरावती/दि.१२ – नवनियुक्त पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह व्दारा जिम्मेदारी संभलते ही काफी लंबे समय के बाद अपराध शाखा पुलिस एक्शन में आयी है. पुलिस आयुक्त के अधिन अपराध शाखा विभाग की चार टीम तैयार की गई है. शुक्रवार को अपराध शाखा टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में जुआ, शराब अड्डे पर छापा मारकर हजारों रुपए का माल बरामद किया है.
कल शुक्रवार को नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर आरोपी श्रीकांत किशोर चव्हाण (३४), शेख नासिर शेख इब्राहीम (४३) को गिरफ्तार किया गया. जबकि शेख जमील शेख अहमद पुलिस को देखते ही वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने यहां से १६ हजार रुपए का माल बरामद किया. दूसरी ओर अन्सार नगर में मोहम्मद रफिक उर्फ मोहम्मद अब्दुल सईद के घर छापा मारकर १७ हजार रुपए का माल बरामद किया. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के महाजनपुरा में छापा मारते हुए आरोपी मनाछत्रपति बांबर्डे (२८) व नरेश अशोक डोंगरदीवे (३२) को गिरफ्तार करते हुए १९२ देशी शराब की बोतल बरामद की गई. आरोपी छत्रपति बांबर्डे के घर से ढाई हजार रुपए की शराब बरामद की. अब फिर से अपराध शाखा पुलिस सक्रीय होने के कारण अवैध व्यवसायियों में दहशत निर्माण हुई है.