अमरावती

शहर में चार जगह चोरी, 3.30 लाख का माल उडाया

विलास नगर की दुकान, राजापेठ का घर व रंधा पान सेंटर की घटना

अमरावती/ दि.14 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में चोरों ने चार चोरियों की घटनाओं को अंजाम देते हुए 3 लाख 30 हजार 480 रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया. यह घटना विलास नगर की एक दुकान, गणपति नगर के एक घर, रेलवे स्टेशन के सामने रंधा पान सेंटर में घटी. इसके साथ ही एक महिला की मोपेड भी चुराने का मामला सामने आया है.
कुणाल सतिश व्यास (38, नारायण नगर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, विलास नगर रोड नेमानी कंपाउंड के पास उनकी कॉपर मटेरियल की दुकान बंदकर के चले गए थे. सुबह 9 बजे चंदू चायवाले ने फोन कर बताया कि, उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है. तब वे अपनी दुकान पहुंचे. दुकान में कॉपर वायर, कॉपर प्लेट ऐसे कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का माल चोरी हो गया था. इसी तरह राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के सुतगिरणी रोड गोपाल नगर निवासी अनुराग ढोले ने दी शिकायत में बताया कि गणपति नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाले उनके दामाद के घर प्रवेश कर अज्ञात चोर ने नगद, टीवी ऐसे कुल 9 हजार रुपए का माल चुरा लिया. ऐसे ही सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने गुलशन पैलेस स्थित वृंदा पानसेंटर के संचालक अशोक कोटानी ने बताया कि, रात के समय अज्ञात चोर ने शटर का ताला तोडकर उनके दुकान में रखी विभिन्न कंपनियों की सिगरेट, अन्य माल, नगद रुपए ऐसे कुल 1 लाख 41 हजार 480 रुपयों का माल चुरा लिया. इसी तरह खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के बर्तन बाजार, जेैन मंदिर के पास महिला ने अपनी 30 रुपए कीमत की एक्टीवा मोपेड खडी की थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button