अमरावती

जिले में चार जगह चोरी

४१ हजार रुपए का माल उडाया

  • चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोडा

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३१ – शहर समेत जिले भर में चोरी की घटनाएं काफी बढती जी जा रही है. आज फिर जिले भर में चार जगह चोरी की घटनाएं उजागर हुई है. चोरों ने करीब ४१ हजार रुपए का माल चुरा लिया. इन चोरों ने मंदिर तक नहीं छोडा, मंदिर में घुसकर दान पेट्टी भी चुरा ली है. गजानन वसंतराव पांडे (४०, पुसला) ने शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में बताया कि वे पुसला स्थित भवानी माता मंदिर के सदस्य है. किसी अज्ञात चोर ने भवानी माता मंदिर के दरवाजे का ताला तोडकर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर में रखी दानपेट्टी का ताला तोडकर दानपेट्टी में से करीब २५ हजार रुपए चुरा लिये. इसी तरह शेख अजमेर शेख अजगर (२४,उतावली) ने धारणी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके साथ सडक दुर्घटनाहोने के कारण वे अमरावती में थे. कल वे उतावली स्थित अपनी होटल पर गए, उन्हें होटल के दरवाजे की कुंडी खुली हुई दिखाई दी. होटल की पेट्टी से २ गंजी, २४ प्लेट, २४ ग्लास ऐसे करीब १० हजार रुपए का माल अज्ञात चोर ने चुरा लिया. इसी तरह सुधीर नागोराव वासनिक (३८, बनारसी मस्जिद के पीछे) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि कुंड रोड बनारसी फाटे के पास उनका पानठेला है, वे शाम के समय पानठेला बंद कर गये थे. सुबह ८ बजे पानठेला खोलने गए उस समय बाजू का दरवाजा आधा खुला दिखाई दिया, तालाकुंडी टूटा हुआ था. उन्होेंने पानठेला खोलकर देखा तो उन्हें पानठेले में से चिल्लर रुपए व अन्य सामग्री ऐसे ११ हजार ५०० रुपए का माल किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया था. इसी तरह बेबीबाई ज्ञानेश्वर गंधे (४२, विर्सी) ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह और उसके पति गांव के पप्पु चतुर के खेत में मजदूरी करने गए, इस समय आरोपी गणेश भीमराव काले (१९, झांजी, तहसील भातकुली) यह घर पर चढता हुआ शिकायतकर्ता महिला के पडोसी को दिखाई दिया. आरोपी ने महिला के घर से चिल्लर नगद १ हजार ५०० रुपए चुरा लिये. इस शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button