राजस्व प्रशासन के नियोजन के अभाव से चार हजार दाखिले लंबित
छात्रों का शैक्षणिक नुकसान होने की संभावना
* शिवसेना ने तहसीलदार का किया घेराव
* आंदोलन की दी चेतावनी
नांदगांव खंडेश्वर/दि.16-राजस्व प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड रहा है. तहसील के विद्यार्थियों को शैक्षणिक काम के लिए लगने वाले 4 हजार आय के दाखिले लंबित रहने से उनका शैक्षणिक नुकसान होने की संभावना है. त्रस्त विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने शिवसेना के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में तहसीलदार का घेराव कर अल्टिमेटम दिया. दो दिन में समस्या हल नहीं होने पर शिवसेना द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी.
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है. छात्रों को आगे के शैक्षणिक प्रवेश के लिए आय प्रमाणपत्र बेहद जरूरी है. क्योंकि इसके बिना नॉन क्रिमिलियर, सेंट्रल कास्ट, जाति प्रमाणपत्र आदि प्रमाणपत्र नहीं मिलते. इन दस्तोवजों के बिना शैक्षणिक सत्र में प्रवेश भी नहीं मिलता. ऐसे में तहसील के 4 हजार आय प्रमाणपत्र तहसील कार्यालय में लंबित है. ऐसी स्थिति में कर्मचारियों ने भी हडताल का ऐलान करने से छात्रों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में आ गया है. महत्वपूर्ण दस्तावेज छात्रों को कब मिलेंगे? यह सवाल निर्माण हो गया है. रोजाना सैकडों छात्र तहसील कार्यालय में चक्कर काट रहे है. राजस्व प्रशासन के नियोजन के अभाव में छात्रों का शैक्षणिक नुकसान होने की संभावना है. जल्द ही महत्वपूर्ण दाखिले छात्रों को नहीं मिले तो तहसील कार्यालय का ताबा लेंगे, यह चेतावनी शिवसेना के प्रकाश मारोटकर, विधानसभा संघटक बालासाहेब राणे, शहर प्रमुख निलेश इखार, भागवत लाहे, देवेंद्र गावणर, मनोज ढोके, शुभम रावेकर, अक्षय हिवराले, अक्षय तुपट, अमन मानकर, सुरेश क्षीरसागर ने दी है.