
* बागान क्षेत्र बढाने पर जोर
अमरावती/दि.6- फलबागानों का क्षेत्र बढाने और उससे पूरक उद्योगों की निर्मिती करने हेतु रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करते हुए 4 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फलबागान साकार करने का काम इस बार जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय के जरिये किया जायेगा. इससे फलबागानों का क्षेत्र बढने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अल्प भूधारक किसानों तथा खेत मजदूरों को काम भी मिलेगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के जरिये अमरावती, भातकुली, चांदूर रेल्वे, वरूड, तिवसा, अचलपुर व अंजनगांव सूर्जी में प्रति तहसील 240 हेक्टेयर तथा नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, धारणी, चिखलदरा व मोर्शी में प्रति तहसील 360 हेक्टेयर क्षेत्र में फल बागान लगाये जायेंगे. इस हेतु प्रत्येक कृषि सहायक को 10 हेक्टेयर का लक्षांक दिया जायेगा. साथ ही खरीफ सीझन में कृषि विभाग द्वारा विविध अभियान चलाते हुए जिले में कम से कम 816 किसान गट तैयार किये जायेंगे. इसके तहत प्रत्येक कृषि सहायक द्वारा दो गट तैयार किये जाने का नियोजन किया गया है. इसके अलावा जिले में 68 किसान उत्पादन कंपनी स्थापित करते हुए 8 हजार 960 नॅडेप कंपोस्ट केंद्र तैयार किये जाने की जानकारी भी जिला अधीक्षक कृषि कार्यालय द्वारा दी गई है.
* खारपाणपट्टे में 3,960 खेत तालाब निर्मिती
जिले में पोकरा तथा मग्रारोहयो योजना के जरिये 3 हजार 960 खेत तालाबों की निर्मिती की जायेगी. जिसके तहत अमरावती, चांदूर बाजार व चिखलदरा तहसील में 100-100, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, मोर्शी, वरूड व तिवसा में 50-50, अंजनगांव सुर्जी तहसील में 300, धारणी तहसील में 10 तथा खारपाणपट्टा रहनेवाले भातकुली तहसील में 1 हजार व दर्यापुर तहसील में 2 हजार खेत तालाब तैयार किये जायेंगे.