अमरावती

चार कार्रवाई में 3 हजार रुपएं की शराब पकडी

चार शराब बिक्रेताओं पर कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की बिक्री की जा रही है. इस अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करना शुुरु किया है. पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले फे्रजरपुरा में एक और भातकुली में तीन जगहों पर छापामारी कार्रवाई की गई. इस दोैरान चार कार्रवाईयों में 3 हजार रुपएं की शराब जब्त की गई.
मिली जानकारी के अनुसार फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले गजानन नगर बिच्छू टेकडी परिसर में एक युवक शराब बिक्री कर रहा है. इस बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार की शाम 7 बजे के करीब छापामार कार्रवाई करते हुए करण दिपक खोडके को घर के सामने देशी शराब की बिक्री करते हुए पकडा. उसके पास से एक प्लास्टिक थैली में रखी 180 एमएल की 14 देशी शराब की बोतले जब्त की गई. जिनका मूल्य 700 रुपए आंका गया है. वहीं भातकुली पुलिस ने बहादुरपुर में छापामार कार्रवाई करते हुए सिध्दु उर्फ सुधीर गजभिये के पास से 20 देशी शराब की बोतले जब्त की. जिसका मूल्य 1200 रुपए आंका गया है. इसी तरह भातकुली थाना क्षेत्र में ही भातकुली गांव में रहने वाले पेशे से शिक्षक सचिन दांदले के पास से 12 देशी शराब की बोतले जब्त की गई. जिसका मूल्य 520 रुपए बताया गया है. वहीं भातकुली के ही इब्राहीमपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अरुण शिरसाट के पास से 18 देशी शराब की बोतले जब्त की. जिनका मूल्य 1 हजार 80 रुपए आंका गया है. चारों कार्रवाईयों में पुलिस ने 3 हजार 700 रुपयों की शराब जब्त की है.

Related Articles

Back to top button