पथ्रोट/दि. 2– अचलपुर तहसील के परसापुर ग्राम में अनियंत्रित हुई ट्रैवल्स ने सडक किनारे खडी 4 मोटर साईकिल को उडा दिया. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. यह घटना गुरुवार 1 अगस्त की शाम 6.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम परतवाडा-अंजनगांव मार्ग के परसापुर में एमएच 30-बीडी-6351 क्रमांक की जगदंबा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस पहुंची. अमरावती से परतवाडा मार्ग होते हुए वह पुणे जा रही थी. बस स्टैंड के पूर्व एमएच 27-बीपी-9688 क्रमांक की दुपहिया इस ट्रैवल्स के सामने आ गई. उसे बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड गया और परसापुर बस स्टैंड पर सडक किनारे खडी चार दुपहिया को इस ट्रैवल्स बस ने उडा दिया. इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए. उन्हें अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. ट्रैवल्स चालक ब्राह्मणवाडा थडी निवासी गजानन मेसकर व वाहक दर्यापुर निवासी वैभव बायस्कर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. दुर्घटना के समय घटनास्थल पर काफी अफरातफरी मच गई थी. घायलो में दो व्यक्ति परसापुर और दो मेलघाट के टेंब्रूसोंडा निवासी रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है. मामले की जांच पथ्रोट के थानेदार सचिन पुंडगे आगे कर रहे है.