अमरावती

शहर के चार वरली मटका अड्डे पर छापा

पुलिस आयुक्त ने जारी किये सख्त आदेश

अमरावती/ दि. 17– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के सख्त आदेश पर शहर के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध तरीके से व्यवसाय के खिलाफ पुलिस विभाग व्दारा विशेष अभियान छेडा गया है. खासतौर पर वरली मटका अड्डा और अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ विशेष बिडा उठाया गया है. इसी श्रृंखला में बीते 24 घंटे में अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र के चार वरली मटका अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई.
अभियान के तहत की गई कार्रवाई में बिच्छू टेकडी स्थित अनिता किराणा स्टोर की गली में बिच्छू टेकडी निवासी चंद्रभान पाटील व्दारा चलाए जा रहे वरली मटका अड्डे पर पुलिस ने तीन चिठ्ठी व 850 रुपए नगद बरामद किये. इसी तरह फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सुपर एक्सप्रेस हाईवे के समीप गजानन नगर में आरोपी करण विनायकराव गणवीर के पास से वरली मटके की तीन चिठ्ठी और 850 रुपए नगद बरामद किये गए. नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अकबर नगर नाले के पास छापा मारकर पुलिस ने आरोपी आमिर खान नादीर खान तथा क्रुफेज अली आसिफ अली के पास से वरली मटके की चिठ्ठी समेत 1 हजार 380 रुपए नगद बरामद कर लिये. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गांधी नगर रुपम स्टाईल के पास छापा मारकर पुलिस ने रद्दीपुरा निवासी अमर गुडधे और गांधी नगर निवासी नरेंद्र गोपीनाथ जाधव के पास से 2 हजार 140 रुपए नगद और वरली मटके की चिठ्ठी बरामद की. जबकि अमर गुडधे वहां से भागने में सफल रहा.

 

Related Articles

Back to top button