चार विद्यापीठ की टीम अखिल भारतीय स्तर पर करेंगी प्रतिनिधित्व
पुणे, खुशालदास, नागपुर व एलएनआयपीई टीम क्वालिफाइड
अमरावतीे/दि. ३ -संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीडा संकुल पर शुरु पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ वॉलीबॉल (महिला) स्पर्धा के तीसरे दिन श्रृंखला टूर्नामेंट में विविध विद्यापीठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों ने स्मेंशिंग, ब्लॉकिंग, डिफेन्स व लिफ्टिंग का अप्रतिम कौशल दिखाया. स्पर्धा के तीसरे दिन सभी मैच में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. पुल अ में सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ, पुणे, पुल ब में श्री खुशालदास विद्यापीठ, हनुमानगढ राजस्थान, पुल क में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ नागपुर और पुल ड में लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर की टीम ने वर्चस्व दिखाया और क्वॉलिफाईड होकर लीग टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल किया. चार विद्यापीठ की टीम पश्चिम विभाग से अखिल भारतीय स्तरपर प्रतिनिधित्व करेंगी. श्रृंखला टूर्नामेंट में विविध टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ व महाराजा गंगा सिंह विद्यापीठ, बीकानेर टीम के बीच हुए मुकाबले में पुणे विद्यापीठ की टीम ने ३-० से विजय प्राप्त की. तथा हनुमानगढ विद्यापीठ, नागपुर विद्यापीठ, ग्वालियर विद्यापीठ की टीम विजयी हुई.
झिम्बाब्वे के खिलाड़ियों का समावेश
पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ वॉलीबॉल महिला स्पर्धा में पांच राज्य की विद्यापीठ टीम सहभागी हुई है। पारुल विद्यापीठ वडोदरा टीम में झिम्बाब्वे की दो महिला खिलाड़ी सहभागी हुई.