
धामणगांव रेलवे/दि.18 – परसोडी रास्ते पर एक खेत में फोरव्हीलर गाडी को अचानक आग लगने से यह गाडी जलकर खाक हुई. सुदैव से बाजू में रहने वाला गोदाम इसके चपेट में नहीं आने से गोदाम का भारी नुकसान टल गया.
परसोडी रास्ते पर टी पाईंट पर डॉ.इंद्रचंद अग्रवाल का खेत है. इस खेत में रहने वाली फोरव्हीलर गाडी क्रमांक एमएच 27/7921 को अचानक आग लग गई. विशेष यह कि पास में ही अनाज तथा सब्जी, ढेप का गोदाम था. आग की जानकारी मिलते ही परिसर के बंटी ठाकुर, सुहास शेंद्रे, सुखराम बावणे, अमोल गुरे आदि ने घटनास्थल को भेंट देकर आग बुझाने का प्रयास किया. धामणगांव नगर परिषद का अग्नीशमन दल भी घटनास्थल पर पहुंचा. अग्नीशमन दल के अधिकारी हितेश गावंडे, सतीश उईके, हेमंत कापसे, प्रशांत रोकडे आदि ने आग पर नियंत्रण पा लिया. इस बीच गाडी को आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.