अमरावतीमहाराष्ट्र

चारपहिया वाहन पेड से टकराया, एक की मौत, तीन घायल

आष्टगांव-अंबाडा मार्ग पर चारपहिया वाहन की दुर्घटना

मोर्शी /दि.10– मोर्शी तहसील के अंबाडा ग्राम से मोर्शी से लौटते समय चारपहिया वाहन की हुई दुघर्टना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. यह घटना शनिवार 8 मार्च की रात 8 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत युवक का नाम रुपेश यशवंतराव इंगोले (34) है. वह भातकुली तहसील के जलका हीरापुर का रहने वाला है. मोर्शी के दुर्गा नगर परिसर निवासी और एक फायनांस कंपनी की मोर्शी शाखा के व्यवस्थापक गजेंद्र अनिल चरपे (32) और उसके साथी रुपेश इंगोले (34), यश प्रकाश बोरवाल (21) तथा देवेंद्र थोरात यह कंपनी के काम के लिए गजेंद्र चरपे की कार क्रमांक एमएच-27/डीएल-3164 में सवार होकर अंबाडा गये थे. वहां से मोर्शी लौटते समय अंबाडा-आष्टगांव मार्ग के रोड पर तेज रफ्तार से दौड रही कार अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे एक पेड से टकरा गई. इस दुर्घटना में रुपेश इंगोले नामक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि अन्य घायलों को अंबाडा के युवकों ने तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां उन पर उपचार जारी है.

Back to top button