अमरावतीमहाराष्ट्र

चारपहिया वाहन ने दुपहिया और ऑटो रिक्शा को उडाया

हादसे के बाद फरार हुए आरोपी को पकडा, तीन घायल

परतवाडा/दि. 6– बाजार से घर जा रही दुपहिया को तेज रफ्तार से आ रहे चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दो लोग घायल हो गए. भयभीत आरोपी वाहन चालक अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गया. लेकिन आगे जाकर उसने एक और वाहन को उडा दिया. वहां से भी वह भाग गया तब कुछ नागरिकों ने उसका पीछा करते हुए मिल कालोनी स्टैंड पर उसे पकडकर बेरहमी से पीटा. साथ ही चारपहिया वाहन की भी तोडफोड कर दी. गुरुवार 3 जनवरी की शाम 6 बजे के दौरान परतवाडा शहर में यह घटना हुई. दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए है. लेकिन तेज रफ्तार से दौड रहे चारपहिया वाहन द्वारा अनेकों को कूचले जाने की अफवाह जुडवां शहर में हवा की तरह फैल गई थी.
जानकारी के मुताबिक सरायपुरा निवासी अनिल किसन शहाकार (56) और हिरापुरा निवासी साबीरभाई दोनों गुरुवार की शाम 6 बजे आठवडी बाजार से दुपहिया वाहन पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे तब उन्हें पीछे से एमएच 17-एवी-6906 क्रमांक के चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार दोनों लोग घायल हो गए. चारपहिया वाहन चालक अचलपुर निवासी लल्लुसिंग चित्तोडिया यह दुर्घटनान के बाद वाहन रोकते हुए भाग गया. आगे जाकर इस वाहन ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इसमें एक घायल हो गया.

* मिल कालोनी स्टॉप पर मारपीट और तोडफोड
दुपहिया और ऑटो रिक्शा को उडाकर तेज रफ्तार से अपना वाहन लेकर भागे लल्लुसिंग को कुछ लोगों ने पीछा कर मिल कालोनी स्टैंड पर पकडकर उसे बेदम पीटा. इस कारण परतवाडा-अमरावती मार्ग पर यातायात ठप हो गया था.

* अफवाहों का बाजार
चारपहिया वाहन की हुई टक्कर की जानकारी हवा की तरह फैलते ही कुछ लोगों ने कोचिंग क्लास से लौट रहे विद्यार्थियों को कूचला रहने तथा कुछ स्थानों पर ऑटो रिक्शा में सवार पांच लोगों को कूचला रहने की अफवाह फैल गई थी.

Back to top button