अमरावती

फोर व्हीलर ने एम्बुलेंस को ठोका

लडकी भी बाल-बाल बची

  • एम्बुलेंस चालक की शिकायत

अमरावती/दि.27 – शराब के नशे में चुर एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार वाहन चलाकर कोविड अस्पताल में कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जाने वाली मेलघाट के चुरणी स्थित एम्बुलेंस को पीछे से टक्कर मारी. इसमें एम्बुलेंस चालक ने समय सूचकता दिखाने से बडी दुर्घटना टल गई. किंतु एम्बुलेंस का मामुली नुकसान हुआ है. यह घटना पुलिस यातायात शाखा से कुछ ही दूरी पर कल बुधवार को दोपहर 3 बजे के दौरान घटीत हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजनगांव स्थित एमएच 27/एसी-6430 के चालक ने शराब पीकर फोरव्हीलर वाहन चलाया. वह पंचवटी चौक से इर्विन अस्पताल की ओर आ रहा था. उसने अनेक वाहनों को कट मारा तथा एक लडकी भी बाल-बाल बच गई, ऐसा एम्बुलेंस के चालक ने बताया. मेलघाट के चुरणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नई एम्बुलेंस मिली है. चुरणी से आरटीपीसीआर टेस्ट स्वैब लेकर आते समय यातायात शाखा के कार्यालय के निकट उन्हें फोरव्हीलर वाहन ने टक्कर मारी. चालक ने कैसे वैसे वाहन बाजू में लगाया. फोरव्हीलर वाहन का चालक शराब के नशे में चुर था. वह चालक वाहन में सो गया, उसके बाद गाडगे नगर थाने का एक सिपाही वहां पहुंचा. उसने शराबी वाहन चालक को वाहन के नीचे उतारा. किंतु शराब चढने से वह वहीं पर गाडी के नीचे सो गया. इस मामले में एम्बुलेंस चालक विजय भैयालाल बावगे ने गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button