अमरावती

चार साल बाद ‘उस’ वृध्द की लाश ही मिली

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२६ – पिछले चार वर्ष से लापता हुए एक 67 वर्षीय व्यक्ति की लाश सालबर्डी स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास पायी गई. हिवरखेड स्थित उत्तम शंकर परोटकर यह उसका नाम है. हिवरखेड स्थित उत्तम शंकर परोटकर को एक मामले में न्यायालय ने सजा सुनाई थी. जेल में अच्छा बर्ताव रहने से उसे मोर्शी स्थित खुले जेल में भी रखा गया था. सजा का समयावधि पूर्ण होने से 19 अक्तूबर 2017 को उसे छोडा गया था. पिछले 4 साल से वह कही पर भी नहीं दिखाई दें रहा था, लेकिन शनिवार को उस व्यक्ति की लाश सालबर्डी स्थित वनपरिक्षेत्र कार्यालय के पास पायी गई. घटनास्थल यह मध्यप्रदेश की सीमा में रहने से इस बाबत की जानकारी आठनेर पुलिस को दी गई. पुलिस ने लाश का पंचनामा किया तब उसके पास रहने वाले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई, यह जानकारी उनके रिश्तेदारों को दी गई. मोर्शी स्थित उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और लाश उसके रिश्तेदारों के हवाले की गई.

Back to top button