चायना चाकू लेकर घूम रहे चार युवक धरे गए
एक नाबालिग का भी आरोपियों में समावेश

* अपराध शाखा यूनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती/दि. 27 – स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट क्रमांक 2 ने विगत 26 अगस्त की रात पेट्रोलिंग के दौरान बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम परिसर में चायना चाकू जैसे घातक हथियार लेकर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे चार युवकों को धर दबोचा. पकडे गए आरोपियों में सोहेल शाह नूर शाह (18), अब्दुल रेहान अब्दुल रशीद (28) व समीर शाह जाबीर शाह (18, सभी बिसमिल्ला नगर निवासी) सहित एक नाबालिग का समावेश है. इन चारों लोगों के पास से दो चायना चाकू सहित चार मोबाइल व दो मोटर साइकिल जब्त किए गए. साथ ही उन्हें बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया. जहां पर इन आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 व मपोका की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारावकर, गणेश शिंदे व सागर पाटिल के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई संजय वानखडे तथा पुलिस कर्मी दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, चेतन कराडे, नईम बेग, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, सागर ठाकरे, नीलेश वंजारी व संदीप खंडारे के पथक द्वारा की गई है.