अमरावती

परतवाडा-यवतमाल रास्ते को किया जाए फोरलेन

पातुरकर ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मांग

अमरावती/दि.5- विगत 28 जुलाई को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके अमरावती दौरे के समय मुलाकात करते हुए एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल असो. के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई है. परतवाडा-अमरावती-यवतमाल-करंजी रास्ते को फोरलेन करने के साथ ही राष्ट्रीय महामार्ग घोषित किया जाए. इसके साथ ही पातुरकर ने यह भी कहा कि, पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के औद्योगिक विकास हेतु कनेक्टिवीटी बढाने के लिहाज से ऐसा किया जाना बेहत महत्वपूर्ण व जरुरी है.
इस अवसर पर एमआईडीसी असो. के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस प्रतिनिधि मंडल में असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, उपाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल व पुरुषोत्तम बजाज, सचिव आशीष सावजी, सहसचिव प्रकाश राठी व महेश बत्रा, कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, पीआरओ दीपक अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य विजय मोहता, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेंद्र मांगलिया, देवकीनंदन सोनी, उद्योजक सदस्य अविनाश कानतुटे, नरेश वर्मा व रितेश वर्मा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button