अमरावती

फोरनिक्स होम्स अप्लायंस का शुभारंभ

गोरक्षण संस्थान अध्यक्ष बी.आर.अटल ने किया उद्घाटन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६- स्थानीय शिलागंण मार्ग पर स्थित अंबादेवी मंदिर के पास गोरक्षण मार्केट के पहली मंजील पर फोरनिक्स होम्स अप्लायंस (Fournix Homes Appliance) का शुभारंभ हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन गोरक्षण के अध्यक्ष आर.बी.अटल के हस्ते किया गया. फोरनिक्स होम्स अप्लायंस में ऑफिस के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं व फर्निचर की अलग-अलग वॅरायटियां यहां पर उपलब्ध है. जिसमें कार्नर सोफा, वार्डरोब, बेड, डॉयनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, बुकशेल्फ, दिवान, मंदिर, हॉयड्रोनिग बेड, चेयर्स, टेबल, कम्प्युटर टेबल, एलजी टीवी, रेफ्रिजरेटर, मोबाइल, फैन, एयर कंडिशनर, आयन, गीझर, कूलर, गैस चूल्हा, रुम हिटर आदि उपलब्ध है.
इतना ही नहीं यहां पर ग्राहकों के लिए सोफा एक्सचेंज ऑफर सेल भी रखी गई है. जिसमें किफायत दाम पर झीरों प्रतिशत फायनंस तथा सौ फीसदी सर्विस गारंटी तीन साल की सोफासेट पर वारंटी दी जा रही है, तथा ग्राहकों की सुविधा के लिए होम डिलेवरी की व्यवस्था भी की गई है. एक ही छत के नीचे ग्राहकों को अपनी घर की सजावट के लिए सारी वस्तुएं उपलब्ध करायी जा रही है. जिसका लाभ लेने का अनुरोध संचालक निखिल गट्टानी ने ग्राहकों से किया.

Back to top button