अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रृंखला अनशन का चौथा दिन

आंगनवाडी कर्मचारियों का आंदोलन

अमरावती/दि.18– सीटू की अगुवाई में आंगनवाडी कर्मचारी संगठन का जिलाधीश कार्यालय के सामने शुरु श्रृंखलाबद्ध अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. आज नीलू मेश्राम, ललिता वासनिक, आशा मेश्राम, संध्या रंगारी, करूणा खोब्रागडे, सीमा जांभुलकर, ज्योति मेश्राम, माया गेडाम, सुलभा रामटेके, कविता चवरे अनशन पर बैठी. यह आंदोलन सभी आंगनवाडी कर्मचारियों को सरकारी दर्जा देने की मांग को लेकर कॉम्रेड रमेश सोनुले के मार्गदर्शन में शुरु है. सैकडों आंगनवाडी सेविका आंदोलन में सहभागी है. शासन फिरभी ध्यान नहीं दे रहा.

Back to top button