विधानसभा चुनाव में उतरेगी चौथी आघाडी
बारा बलुतेदार व बारी समाज साथ मिलकर लडेंगे चुनाव
* पत्रवार्ता में की गई घोषणा, समाज की ताकत दिखाने की बात कही गई
अमरावती/दि.24 – आगामी विधानसभा चुनाव हेतु बारा बलुतेदार प्रवर्ग में शामिल सभी समाजों को एकजूट करते हुए जिन निर्वाचन क्षेत्रों में बारा बलुतेदार समाजबंधुओं की संख्या अधिक रहेगी, वहां समाज के किसी व्यक्ति को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में खडा किया जाएगा और बारा बलुतेदार समाज व बारी समाज द्वारा साथ मिलकर चौथी आघाडी के तौर पर यह चुनाव लडा जाएगा. इस आशय की घोषणा आज बारी समाज राजनीतिक विचार मंच सभा द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में की गई.
इस पत्रवार्ता में कहा गया कि, चुनाव हारने व जीतने की परवाह किये बिना केवल अपने समाज की ताकत दिखाने हेतु समाजबंधुओं द्वारा चौथी आघाडी के तौर पर चुनावी अखाडे में उतरने का निर्णय लिया गया. इस पत्रवार्ता में यह भी कहा गया कि, बारा बलुतेदारों में कई पढे-लिखे व आर्थिक रुप से सक्षम नागरिकों का समावेश है. लेकिन प्रस्थापित नेताओं व राजनीतिक दलों द्वारा उनकी कोई कीमत नहीं की जाती. ऐसे में अब राजनीतिक दलों को अपना अस्तित्व व ताकत दिखाने हेतु समाजबंधुओं ने चुनावी अखाडे में उतरने का निर्णय लिया.
इस पत्रवार्ता में बारी समाज संगठन के श्रीकृष्ण टोंगसे व बारा बलुतेदार संघ के डॉ. श्रीराम कोल्हे सहित डॉ. अरिवंद कुहाडे, घनश्याम डकरे, मृदला पाटिल, डॉ. नीलेश अस्वार, योगेश भोज, अशोक भुत, जगदीश बेहरे, अशोक कुहाडे, नीलेश लाठे, प्रमोद कुहाडे, विनोद हेंड, मनोहर सुने, प्रभाकर ताडे, अनिल सुने, संदीप सुने, सुरेखा दामेधर, हर्षा आकोटकर, शोभा बोडखे, अशोक वसुले, अरुण आकोटकर, वर्षा गाडगे, विलास दामेधर, किरण सिनकर, अविनाश बदुकले, संजय पकले, विष्णू बोडखे, वासुदेव माकोडे, अमोल पोकले, केशवराव बोडखे, राजू इंगोले, सतिश बेले, वसंत दाभाडे आदि उपस्थित थे.