चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया थाली व घंटानाद आंदोलन
प्रलंबित मांगों को लेकर सरकार का खींचा ध्यान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर सरकार का ध्यान खींचने के लिए आज राज्यभर में थाली व घंटानाद आंदोलन किया गया. इसी कडी में जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेश व्दार के सामने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने थाली, घंटानाद आंदोलन किया.
बता दे कि, राज्य शासकीय गट ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की काफी अरसों से मांगे प्रलंबित है. इन मांगों का निपटारा करने को लेकर राज्य सरकार नजर अंदाज करने का काम कर रही है. जिसके चलते सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का रोष उमड रहा है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगे है कि नई अंशदायी पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, अनुकंपा तत्वों पर भर्ती बगैर शर्त की जाए, सरकारी कार्यालयों/ अस्पतालों का निजीकरण रद्द किया जाए, निकट भविष्य में निजीकरण व ठेकेदारी पध्दति को अमल में नहीं लाया जाए, सुपर स्पेशालिटी स्वास्थ्य विभाग में बरसो से काम करने वाले अस्थायी कर्मियों को सरकारी सेवा में शामिल किया जाए, सेवानिवृत्त होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पाल्यों को सरकारी सेवा में शामिल किया जाए, सभी सरकारी कार्यालयो में रिक्त चतुर्थ श्रेणी पदों को सीधी सेवा से तत्काल भरे जाए आदि मांगे की गई.