अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली के पोल से टकराई फोरविलर

प्रवाहित तार टूटने से बत्ती रही गुल

* घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं की
चांदूर रेल्वे/दि.21-शनिवार 18 जनवरी की रात 11:45 के करीब एमएच 33 -1616 इस नंबर की फोरविलर ने वकील लाईन में लगाए गए एमएसईबी के विद्युत प्रवाहित इलेक्ट्रिक पोल को जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी बिजली पोल टेढा होकर आधे किलोमीटर तक सभी बिजली तार टूटे और एक बड विस्फोट होकर परिसर के कई लोगों के घर में रखे बिजली उपकरण जल गए. इतनाही नहीं तो इस परिसर के नागरिकों को पूरी रात अंधेरे में रहना पडा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी तुरंत घटना स्थल पहुंचे. लेकिल इस संपूर्ण प्रकरण में पुलिस विभाग द्वारा कार चालक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं 40 घंटे बीतने के बाद भी महावितरण की ओरसे कोई शिकायत नहीं गई. इस प्रकरण में पुुलिस व स्थानीय महावितरण विभाग द्वारा मामले को दबाया जाने की चर्चा की जा रही है. हादसे के बाद ड्रायवर फरार होने की जानकारी है, तो इस हादसे में घायल युवक को ग्रामीण अस्पताल चांदूर रेल्वे में भर्ती किया. हुए हादसे में फोरविलर के कांच जमीन पर बिखरे पडे थे. अगले दिन यानी रविवार को महावितरण ने स्व-खर्च से नया बिजली पोल लगाया गया. तथा आधे किलोमीटर तक टूटे पडे सभी बिजली तार जोड दिए गए. दोपहर 4.30 बजे तक इस परिसर की बिजली आपूर्ति सुचारू की गई.

 

Back to top button