अन्य शहरअमरावती

आठ लोगों पर हमला करने वाली लोमडी मृतावस्था में मिली

धारणी क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

धारणी/ दि.23 – तहसील में रविवार को 8 लोगों पर हमला कर घायल करने वाली लोमडी सोमवार की सुबह जुटपानी गांव के पास मृतावस्था में पायी गई. प्रादेशिक वनविभाग परतवाडा क्षेत्र के गांवों में इस लोमडी ने दहशत फैला दी थी. उसकी मृत्यु की खबर मिलते ही नागरिकों ने राहत की सांस ली है.
बता दे कि प्रादेशिक वन विभाग परतवाडा अंतर्गत धारणी वन परिक्षेत्र की सीमा के ग्रामीण इलाकों में रविवार की सुबह 7 से लेकर दोपहर 1 बजे तक लोमडी ने 8 लोगों को जख्मी कर दिया. घायलों में अयान उल्ला (8), आबेज खान मोबीन खान (32), सचिन सुरेश भिलावेकर (17), बापूराव जावरकर (29), सानु ओंकार कास्देकर (65, मांडवा), अभिजित भिलावेकर (टेबली), पिंगलाबाई भारवे, प्रेमलाल मोरेकर (रानी तंबोली) का समावेश है. इन सभी को जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है. उसके लिए विधायक राजकुमार पटेल ने सहयोग किया. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मांडवा व परिसर के ग्रामीण इलाकों में लोमडी को ढुंढना शुरु किया. इसके लिए वन विभाग के सुसर्दा व धारणी वन परिक्षेत्र अधिकारी, धारणी मोबाइल स्क्वाड, परतवाडा आरआरटी टीम के अलावा अमरावती के आरआरयू टीम की पांच अलग अलग टीमें लोमडी को ढुंढ रही थी, लेकिन लोमडी जुटपानी गांव के पास मृतावस्था में पायी गई. वन विभाग की टीम ने पंचनामा किया. सोमवार को सहायक वन संरक्षक विद्या वसव व सहायक वन संरक्षक इंद्रजीत निकम इन वरिष्ठों की मौजूदगी में धारणी में पशुवैद्यकीय अधिकारी मनोज आडे ने पोस्टमार्टम किया. इसके बाद लोमडी का अंतिम संस्कार किया गया. इस समय वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सातरकर, शुभांगी डेहनकर, राजेश महल्ले सहित वन विभाग के अधिकारी व वन कर्मचारी मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button