अमरावतीमहाराष्ट्र

खुशबू का बढा कारोबार

ताज परफ्यूम में ब्रांडेड इत्र व अन्य सामग्री

* 10 हजार रूपए तोला इत्र भी डिमांड में
अमरावती/ दि. 12– वलगांव रोड के असोरिया पेट्रोल पंप ब्रिज के सामने स्थित ताज परफ्यूम में दुनिया के अग्रणी ब्रांडेड इत्र और परफ्यूम उपलब्ध हुए है. जिससे माहे रमजान में स्थानीय इत्र पसंद करनेवाले लोगों को बडी सुविधा हुई है. वैैसे भी रमजान में इत्र की विक्री बढ जाती है. ताज परफ्यूम के संचालक सैयद ओवेस ने बताया कि 5-10 हजार रूपए प्रति तोला इत्र की भी डिमांड है. अच्छी मात्रा में लोग इत्र, परफ्यूम खरीद रहे हैं.
ब्रांडेड अत्तर उपलब्ध
ताज परफ्यूम में देश- विदेश के जाने माने ब्रांड के अतर विविध पैकिंग में उपलब्ध है. उनमें अजमल, अहमद, मगरीबी, हरामैन, रसासी, स्वीस अराबिया का समावेश है. यह सभी ब्रांड संपूर्ण विश्व में नाम से बिकते हैं. बेहतरीन क्वालिटी उनकी विशेषता है.
सैयद ओवैस ने बताया कि इंडियन अत्तर, अराबिक अत्तर, फ्रेंच और अन्य प्रकार के नानाविध अत्तर उपलब्ध है. उसी प्रकार उद दान, आयातीत अगरबत्ती, ओरीजनल फेयरनेस व ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.
खश की डिमांड अधिक
ताज परफ्यूम के संचालक ने बताया कि गर्मियां होने से खश की खुशबू वाले इत्र की ज्यादा डिमांड है. उसी प्रकार हर कोई कम अधिक मात्रा में इत्र का उपयोग करता है. रमजान में स्वाभाविक रूप से सेल बढ गई है. उसके लिए पहले से ही खाडी देशों से अग्रणी ब्रांड का माल बुलाया गया. जिससे अच्छी ग्राहकी इस समय हो रही है. 3 हजार रूपए तोला से लेकर 10 हजार रूपए तक इत्र उपलब्ध है.

Back to top button