अमरावती

फ्रांस की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग

मकसद हेल्प लाइन और रहबरिया फाउंडेशन ने विदेश मंत्रालय को भेजा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – मकसद हेल्प लाइन और रहबरिया फाउंडेशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से आज विदेश मंत्रालय को निवेदन भेजकर देश में फ्रांस की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. निवेदन में बताया गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन ने अपने भाषण में पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी की. जिससे दुनियाभर के मुस्लिमों की भावना आहत हुई है. इस अपमान की निंदा जताने के साथ ही फ्रांसिसी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपत समय एड. अथहर शमीम, मुजीब अहमद, सलमान खान, शामाईल खान, सै. अवेज, हाफिज फैजान रजा, ईमरान रेहबर, शाह अनवार हुसैन, मतीन राज, अमीन शे., अनवर मकसद, कलीम शे., अंसार शे.,असल जी, अनवर रॉकी, रहीम राही, तौसीफ खान, अरशद खान आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button