* चेंबर के आयोजन को सुंदर प्रतिसाद
अमरावती/दि.13- अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री यूथ विंग व्दारा आयोजित फ्रेंचाइजी इंडिया का ब्रॉण्ड शो आयोजन को अच्छा प्रतिसाद मिला. बडनेरा रोड की होटल मानसरोवर पाइंट के पहले माले पर यह आयोजन किया गया. जिसका औपचारिक उद्घाटन सांसद नवनीत राणा के हस्ते एवं चेंबर अध्यक्ष विनोद कलंत्री, अतुल महाशब्दे और राजेश मित्तल की उपस्थिति में किया गया. सांसद राणा ने आयोजन को अमरावती के युवा उद्यमियों हेतु सुंदर अवसर बताया. उन्होंने कहा कि, कम लागत मेें फे्रंचाइजी बिजनेस का अच्छा अवसर उपलब्ध करवाता हैं. अमरावती के लिए यह तो बहुत ही सुंदर मौका है. जिससे यहां के उद्यमी लाभ लें सकते हैं. उल्लेखनीय है कि बडी संख्या में बिजनेस स्कूल के छात्र-छात्राएं और युवा आंटरप्रेन्योर इस शो में हाजिर थे.
सांसद राणा ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत श्रीगणेश किया. इस समय चेंबर अध्यक्ष कलंत्री के साथ महिला विंग की जया हरवानी, मोनिका उमक, उर्मिला कलंत्री, ओमप्रकाश नांवदर, पं. देवदत्त शर्मा, एड. गौरव लुणावत, एड. जगदीश शर्मा, अमित मंत्री, सीनेट सदस्य संतोष बनसोड भी उपस्थित थे. शो में 10 कंपनियों के फ्रेंचाइजी स्टॉल लगाए गए थे. उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिला. संयोजक अतुल महाशब्दे ने विस्तृत जानकारी दी. शो को सर्वश्री चंद्रकांत पोपट, विजय मामा अग्रवाल, संजय मुणोत, सुधा तिवारी, सूर्यप्रकाश मालानी, पल्लवी मांडवगडे, प्रसाद मोरे, राजेश देशमुख, प्रकल्प राठी, मनीष करवा, सीए स्नेहल झंवर, डॉ. पूजा दम्माणी आदि ने भेंट दी और सराहा. संचालन सरिता महाशब्दे ने एवं आभार प्रदर्शन चेंबर के सचिव सुरेंद्र देशमुख ने किया. रमेश तिवारी, नितेश जयस्वाल, अभिजीत मालानी, पूर्वेश राठी, सुनील वानखडे, सचिन बोथरा, अखिलेश कोठारी, रोहित केडिया, सन्नी जोशी, विशाल बोके, रुषाली देशमुख, मेघा चव्हाण, प्रतिक गिलडा, सचिन वाठोडकर, स्वप्नील बाराहाते, रवि वाठोरकर, मयंक लोहिया, मधुर झंवर, ऋषभ अग्रवाल, विपुल धमरमसिंग, प्राजंक धरमसिंग, निखिल केला, अनिल गिलडा, निलेश तुतारे, पीयुष अग्रवाल, प्रमोद सावरकर सहित बडी संख्या में एमबीए और वाणिज्य फैकल्टी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.