अमरावतीमहाराष्ट्र

फ्रेजरपुरा पुलिस पकड लाई युवती को भगानेवाले को

विक्की भोजने को पिंगलाई विहार से लिया ताबे में

अमरावती/दि.9– बडनेरा के बाद अब फ्रेजरपुरा पुलिस ने भी षोडशी को भगानेवाले युवक को खोज निकाला. आरोपी विक्की भोजने युवती को फुसलाकर भगा ले गया था. उसे शिरखेड थाना अंतर्गत पिंगलाई विहार से दबोचा गया है. आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. ऐसे में पुलिस ने गुप्त सूचना पर बडी होशियारी से आरोपी को दबोचा. इस बारे में गत 2 अक्तूबर को शिकायत दर्ज की गई थी.
युवती घर से यह कहकर निकली थी कि, कपडे फिटींग करवाकर आती हूं. फिर नहीं लौटी तब पुलिस को सूचना दी गई. बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपराध दर्ज कर डीबी पथक के हेकां उमेश नैताम, रज्जाक शेकुवाले, महिला कर्मी लता उईके, सतीश सावरकर, सतीश पराले और चालक रामकृष्ण चांगोले ने उपरोक्त कार्रवाई की.

Back to top button