अमरावती

3 आरोपियों की फ्रेजरपुरा पुलिस को तलाश

अदालत ने घोषित किया फरार

अमरावती/दि.13 – पिछले 11 वर्षों से मारपीट के अपराध में नामजद 3 आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढे. अपराध दर्ज होने के बाद भी पेश न होने पर अदालत ने तीनों आरोपियों को फरार घोषित किया है. फ्रेजरपुरा पुलिस को तीनों आरोपियों की तलाश है. वे आरोपी जिस किसी को कही भी दिखाई दे, वे तत्काल फ्रेजरपुरा पुलिस से संपर्क साधे, ऐसा आवाहन फ्रेजरपुरा के थानेदार ने जारी पत्र के माध्यम से किया है.
मैलनबाबू रोशन चव्हाण (घोडगव्हाण, पुलिस थाना लोणी), एकनदास रामू पवार (राजूरा, अमरावती), गयणेराव रामू पवार (राजूरा, अमरावती) इन तीनों आरोपियों के खिलाफ वर्ष 1992 में दफा 324, 325, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. परंतु अब तक वे पुलिस के हत्थे नहीं चढे. इस पर न्यायदंडाधिकारी न्यायालय क्रमांक 5 के न्यायमूर्ति ने आदेश जारी करते हुए तीनों आरोपियों को फरार घोषित किया. इन आरोपियों की किसी को भी कोई जानकारी मिले, तो फ्रेजरपुरा पुलिस थाने या टेलिफोन क्रमांक 0721-2552600 पर संपर्क साधे, ऐसा आवाहन फ्रेजरपुरा के थानेदार ने जारी पत्र के माध्यम से किया है.

Back to top button