अमरावती

फ्रेजरपुरा के युवक का ब्रिटेन के विख्यात एडिनबर्ग विद्यापीठ में पीएचडी के लिए चयन

राजनीति विषय में यह छात्र करेगा संशोधन

अमरावती/दि.27- स्थानीय फ्रेजरपुरा परिसर निवासी अनिरुद्ध महाजन को ब्रिटेन के विख्यात एडिनबर्ग विद्यापीठ के लिए पीएचडी के लिए प्रवेश मिला है. राजनीति विषय में वह संशोधन करनेवाला हैं. 3 साल के इस अभ्यासक्रम के लिए एडिनबर्ग विद्यापीठ ने ही अनिरुद्ध का चयन दो प्रतिष्ठित शासकीय स्कॉलरशीप के लिए किया है. एक स्कॉलरशीप का मूल्य डेढ करोड रुपए है. इसमें से एक स्कॉलरशीप चयनित करने का अवसर अनिरुद्ध को प्राप्त हुआ है, ऐसी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला शहर का पहला छात्र हैं. अनिरुद्ध की मां एसटी महामंडल में वाहक तथा पिता मजदूर है. इसके पूर्व उसकी मां ने अनेक साल साडी की दुकान में और पिता ने होटल में काम कर अनिरुद्ध की शिक्षा पूर्ण की है. घर की दयनीय अवस्था रहने के बावजूद उसने यह सफलता प्राप्त की है.
अनिरुद्ध की शैक्षणिक यात्रा काफी कठिन रही है. उसकी शालेय शिक्षा ज्ञानमाता हाईस्कूल में हुई है. उसे एक महाविद्यालय से निकाला गया था. एक प्राध्यापक ने उसे जातिवाचक गालीगलौच कर दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश लेने लगाया था. इस मानसिक तनाव से बाहर निकलकर अनिरुद्ध ने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्था मुंबई व आईटीआई शैक्षणिक संस्था में प्रवेश कर एमफील और पदव्युत्तर पदवी की शिक्षा ली. साथ ही उसे हार्वड विद्यापीठ अंतर्गत समाज-अर्थशास्त्रीय लैब में मुख्य निरीक्षक के रुप में काम करने का भी अनुभव है. अनिरुद्ध एक उत्कृष्ट वक्ता है. उसने अपने एक सहयोगी के साथ शैक्षणिक संस्था की स्थापना की है. इस संस्था के माध्यम से शहर के अन्य पिछडे इलाकों के विद्यार्थियों को देश के विख्यात महाविद्यालयों में स्कॉलरशीप के साथ प्रवेश मिलने के लिए वह विद्यार्थियों को मार्गदर्शन व प्रशिक्षण देता है. अपनी पीएचडी का अभ्यासक्रम पूर्ण कर देश लौटकर विदर्भ में एक उच्च दर्जे की विद्याशाखीय शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने का अनिरुद्ध का मानस है.

Related Articles

Back to top button