अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – बीते चार दिना से फ्रेजरपुरा थाना परिसर में रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग लडकी लापता हुई है. जिसकी शिकायत फ्रेजरपुरा थाने में दी गई, लेकिन फ्रेजरपुरा पुलिस उस नाबालिग को ढुंढने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 4 फरवरी को लडकी के पिता ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 14 वर्षीय बेटी दोपहर 12 बजे घर के पूरे काम करने के बाद अचानक कही निकल गई. परिजनों ने पूरे परिसर में उसकी तलाश की तथा रिश्तेदारों और सहेलियों के घर भी उसकी तलाश की गई, मगर उसका कही भी पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. ऑफिसर दत्ता नरवाडे ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया. शिकायत देकर चार दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक लडकी का पता नहीं लग पाया है.
थानेदार मेश्राम व्दारा जानकारी मिलने के बाद अपहरण मामले में जानकारी के लिए जब पीएसआई जंगले से संपर्क किया गया तब उन्होंने कहा कि अपहरण मामले की जांच मुझ तक नहीं पहुंची है, अब इस मामले में आखिर जांच कर कौन रहा है, यह सवाल परिजनों ने उठाया है.