* गाडगे नगर के राठी नगर परिसर की घटना
अमरावती/ दि.12- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के राठी नगर साई हाईटंस् बिल्डिंग निवासी 57 वर्षीय नितीन ज्ञानेश्वर डहाके शेअर मार्केट में ट्रेडिंग का व्यवसाय करते है. उन्हें बैगी इट टूडे नामक कंपनी से 15 लाख रुपए का पुरस्कार लगने का बहाना करते हुए 7 आरोपियों ने उन्हें गुमराह किया. इतना ही नहीं तो 4 लाख 75 हजार 350 रुपए ठग लिये. इसपर पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
सुरिंदर नागर, युनियन बैंक ऑफ इंडिया का खाताधारक, रामपाल शर्मा, आरती शर्मा, विकास प्रकाश, अविनाश शर्मा, एसबीआई का खाता धारक यह सातों दफा 420, 468, 469, 471, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. नितीन डहाके ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्हें बैगी इट टूडे नामक कंपनी से 15 लाख रुपए का इनाम लगा. पुरस्कार न देने के कारण उन्होंने कन्झुमर कोर्ट में केस दायर किया. केस में रेफरन्स लेकर उपरोक्त सभी आरोपियों ने गुमराह कर 4 लाख 75 हजार 350 रुपए भेजने के लिए विवशकर धोखाधडी की. इस आदेश के तहत उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की हेै.