अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रसाद मिलने का झांसा देकर महिला से जालसाजी

अमरावती/दि.29– गरीबों को प्रसाद मिलने का झांसा देकर दो अज्ञात लोगों ने एक महिला के पास से चांदी के गहने चूरा लिये. यह घटना 27 जनवरी की दोपहर खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एक महिला अपनी घर की ओर पैदल जा रही थी, तभी रंगारी गली के पास दो लोगों ने उसका रास्ता रोका तथा उसे बताया कि, पास में ही गरीबों को प्रसाद मिल रहा है. जिन पर भरोसा रखकर उक्त महिला उनके पीछे-पीछे जगन्नाथ मंदिर पहुंची. जहां पर उन दोनों लोगों ने उक्त महिला से कहा कि, उसके हाथ में चांदी के कंगन है. जिससे वह गरीब नहीं दिखाई दे रही. अत: वह अपने कंगनों को उतारकर रख दे. उस समय उक्त महिला ने जैसे ही अपने कंगन उतारे, तो दोनों लोग उसके कंगन लेकर वहां से भाग निकले. अपने साथ हुई इस जालसाजी की बात समझमें आते ही उक्त महिला ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button