कुंभ यात्रा के नाम पर पैसे लेकर की गई जालसाजी
गालीगलौज व धमकियां देकर किया गया प्रताडित
* जिलाधीश सहित डीसीपी को सौंपा गया ज्ञापन
अमरावती/दि.3 – योगीराज टूर्स एण्ड ट्रैवल्स के नाम से व्यवसाय करने वाले सूरज मिश्रा, संजय शर्मा, आकाश ठाकुर व प्रणय नरेठे ने कुंभ यात्रा के नाम पर प्रति यात्री 6-6 हजार रुपए का शुल्क लेते हुए श्रद्धालुओं के साथ जालसाजी की. साथ ही आपत्ति उठाये जाने पर गालीगलौज करते हुए धमकी देने के साथ ही महिला यात्रियोें से छेडखानी भी की गई. अत: पूरे मामले की जांच करते हुए यात्रा आयोजकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन आज कुंभ यात्रा से लौटे यात्रियों द्वारा जिलाधीश सौरभ कटियार सहित शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, यात्रा आयोजकों द्वारा कुंभ यात्रा के निमित्त प्रयागराज तक आने जाने और यात्रा दौरान रहने व खाने-पीने के खर्च का समावेश करते हुए 6 हजार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया था. जिसके चलते करीब 450 श्रद्धालुओं ने इस यात्रा हेतु अपना पंजीयन कराया था. परंतु इस यात्रा के दौरान आयोजकों द्वारा यात्रियों को किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई और भोजन व चाय-नाश्ते का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया था. जिसके चलते श्रद्धालुओं को अपनी जेब से पैसा खर्च करना पडा. वहीं यात्रा के बीच में ही यात्रा के आयोजक कुंभ यात्रियों को प्रयागराज में छोडकर गायब भी हो गये. जिसके बाद सभी यात्री जैसे-तैसे 1 फरवरी की दोपहर अमरावती पहुंचे, तो राजापेठ परिसर में उनके वाहन के पहुंचते ही आयोजकों में से आकाश ठाकुर व प्रणय नरठे ने शराब के नशे में धूत होकर बस में चढते हुए कई महिला श्रद्धालुओं को गलत तरीके से स्पर्श किया तथा गालीगलौज करते हुए धमकियां भी दी. अत: इस पूरे मामले की जांच करते हुए सूरज मिश्रा और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय श्रद्धा वोरा, श्रद्धा गुहे, रमेश गुजरे, नितिन उमरे, दिलीप मांगलेकर, किरण मांगलेकर, राजू मालोकर, विजय लिंभे, किसन मालोकार, आकाश धुराट, अतुल ठाकरे, शिवम ढोके, वेदांत पाठक, राघव नागपुरे, श्री धनवटे, शरद देशमुख, रत्नाकर वासेवाय, अभिजीत गुजरे, संतोष रामेकर, रजनी लोखंडे, गणेश तायवाडे, कविता तायवाडे, रोशन गव्हाले, दीक्षा उमक, अशोक गुप्ता, शरद देशमुख, आनंद भोयर, ममता भोयर, ओम भोयर, पंकज जयस्वाल, रमेश गुजरे, प्रवीण परडखे, सागर मोहोल, आदित्य कोरडे, कांता काले, संजय पेंढारकर, नंदा पेंढारकर, जीतेंद्र मगजन, अलका नेहार, रेखा राजुभाउ, हेमाली राजगुरे आदि उपस्थित थे.