धोखाधडी : एक्सपायरी डेट का खाद्यतेल बेचा
दौलतराम सुपर बाजार सिंभोरा रोड, मोर्शी के खिलाफ तहसीलदार से शिकायत
मोर्शी/ दि. 23 – खाद्यतेल की एक्सपायरी डेट खत्म हो जाने के बाद दूसरी कंपनी का स्टीकर लगाकर ग्राहकों को बेचकर धोखाधडी की. इसपर बालाजी नगर निवासी लिलाधर कुरवाडे ने दौलतराम सुपर बाजार सिंभोरा रोड, मोर्शी के खिलाफ ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार को शिकायत दी. साथ ही सबूत के तौर पर बिल की प्रतिलिपी भी सौंपी गई.
बालाजी नगर सिंभोरा रोड, मोर्शी निवासी लिलाधर भीमराव कुरवाडे ने तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से दी शिकायत के अनुसार उन्होंने 25 जुलाई को दौलतराम सुपर बाजार सिंभोरा रोड मोर्शी से भूमि कंपनी का 15 किलो सोयाबीन तेल का पिपा 2 हजार 240 रुपए में खरीदा. 18 जुलाई को पिपा खोलने के लिए निकाला, परंतु पिपे पर दो स्टीकर चिपके दिखाई दिये. तब उन्होंने उपर का स्टीकर निकालकर देखा तो उसके निचे धारा कंपनी का स्टीकर दिखाई दिया. तब उस पर निर्माण की निधि 22 जनवरी 2022 थी. छह माह में एक्सपायरी डेट समाप्त हो जाने का उल्लेख है और उपर लगे भूमि कंपनी के स्टीकर पर निर्माण मई 2022 हेै. इससे यह स्पष्ट होता है कि, वह पिपा धारा कंपनी का है, जिसकी एक्सपायरी डेट खत्म हो जाने के कारण भूमि कंपनी का स्टीकर लगाकर उस तेल को व वैद्यता बढाकर तेल का पिपा बेचकर ग्राहकों के साथ खुलेआम धोखाधडी की जा रही है. एक्सपायरी डेट का तेल खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर ग्राहकों को न्याय दे, ऐसी मांग भी ज्ञापन के माध्यम से लिलाधर कुरवाडे ने की.