गहने चमकाने के नाम पर ठगने वाला गिरोह सक्रीय
महिला की 78 हजार रुपए की सोने की चैन लेकर आरोपी रफुचक्कर
* बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम हातुर्णा की घटना
अमरावती/ दि.22 – शहर में सोने के गहने चमकाने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरोह फिर से सक्रीय हो गया है. ऐसी ही एक घटना बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम हातुर्णा में उजागर हुआ है. महिला को सोने के गहने चमकाकर देने का बहाना बताकर हाथ की सफाई दिखाते हुए 78 हजार रुपए कीमत की 26 ग्राम सोने की चैन लेकर अज्ञात आरोपी वहां से रफुचक्कर हो गया. बडनेरा पुलिस ने धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.
महिला ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, गांव में एक अज्ञात आरोपी जिसकी आयु करीब 30 वर्ष, उंचाई 5 फीट 7 इंच, रंग सावला, सफेद रंग का शर्ट और काला पैंट पहन रखा है. आँखे बडी, कान के दायी ओर पुरानी मार के निशान, ऐसे वर्न का व्यक्ति शिकायतकर्ता महिला की मां से बोला कि, वह सोने, चांदी के गहने पॉलिश कर चमकाकर देता है. इसपर उसकी मां ने अपने पास के कान के झूमके व शिकायतकर्ता महिला की अलमारी में रखी 78 हजार रुपए की 26 ग्राम सोने की चैन चमकाने के लिए दी. आरोपी ने सोने के गहने पर उसके पास रखा कोई पदार्थ लगाया और युवती की मां के हाथ में दिया. सोने के कुंडल वापस लौटा दिया. सोने की चैन एक डिब्बे में बंद कर 10 मिनट बाद खोलने का कहकर चले गया. शिकायतकर्ता की मां घर में आयी. उसने 5 मिनट में डब्बा खोला, उसमे सोने की चैन ही दिखाई नहीं दी. युवती की मां का चुना लगाकर ठगबाज फरार हो गया. इस शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने अज्ञात ठगबाज के खिलाफ दफा 417, 420 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.