विधायक राणा के मामा की जमीन व्यवहार में धोखाधडी
विधायक ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की शिकायत
अमरावती/दि.10– विधायक रवि के बडनेरा निवासी मामा निलकंठराव कात्रे के साथ राज टाऊनशीप के बिल्डर नजरअली भोपालवाला, मुफद्दल कुर्लावाला ने जमीन व्यवहार में धोखाधडी की रहने का आरोप करते हुए राज टाऊनशीप के बिल्डर के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा जमीन पर किए गए अवैध निर्माण गिराने व निर्माण संपत्ति का खरीदी व्यवहार रोकने बाबत आदेश देने की मांग विधायक रवि राणा ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास की है.
विधायक रवि राणा की शिकायत के मुताबिक निलकंठराव कात्रे यह उनके बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निवासी व वरिष्ठ नागरिक है. निलकंठराव कात्रे ने राज टाऊनशिप के बिल्डर नजरअली भोपालवाला और मुफद्दल कुर्लावाला के साथ जमीन के विकास बाबत व्यवहार किया था. यह जमीन अमरावती-बडनेरा मार्ग के सर्वे नंबर 159/1, 159/2, 160, 162, 164/2 की है. इस जमीन में से 0.51 हेक्टेअर आर जगह नीलकंठ कात्रे, 0.11 हेक्टअर आर मीरा कात्रे, 0.16 हेक्टेअर आर जगह मीरा कात्रे, 0.84 हेक्टअर आर जमीन हर्षल कात्रे और मोहनिश कात्रे तथा 0.32 हेक्टअर आर जमीन मीरा कात्रे के नाम से थी. इस जमीन बाबत कात्रे परिवार ने राज एंटरप्राईजेस को 29 अगस्त 2016 को मुख्तारपत्र दिया था. राज एंटरप्राईजेस ने इस जमीन पर निर्माणकार्य शुरु किया. साथ ही निर्मित संपत्ति की बिक्री भी शुरु की. लेकिन राज एंटरप्राईजेस ने निलकंठराव कात्रे को इस जमीन का पूर्ण रुप से मुआवजा नहीं दिया. मुआवजा देने के पूर्व ही उन्होंने इस जमीन पर अवैध रुप से निर्माण किया है. इस जमीन में सडक के लिए जगह छोडी नहीं गई है. पाकिंग के लिए आरक्षित रही जमीन पर निर्माण किया गया है. निर्माण करते समय अग्निशमन विभाग तथा रेरा की अनुमति नहीं ली गई है. फिर भी इस जमीन पर निर्मित की गई दुकाने राज एंटरप्राईजेस ने बेचने का सिलसिला जारी रखा है. राज एंटरप्राईजेस खिलाफ रेरा विभाग ने इसके पूर्व कार्रवाई की है. उनके बैंक खाते सील किए है. राज टाऊनशीप के फ्लैट बेचे गए है. लेकिन नियमानुसार कंपनी के बैंक खाते से व्यवहार न करते हुए निजी तौर पर व्यवहार किया गया है. मूल जमीन मालिक के साथ राज एंटरप्राईजेस द्वारा किए गए करार की अवधि समाप्त हुई रहते ही उन्होंने अवैध निर्माणकार्य शुरु रखा है. इस प्रकरण में जमीन मालिक के साथ धोखाधडी की गई है. उन्हें निश्चित किए मुताबिक पैसा नहीं दिया गया है. उसके मुताबिक मुख्तारपत्र रद्द करने पर भी इसका दुरुपयोग कर खरीदी-बिक्री के व्यवहार शुरु ही रखे गए है, ऐसा विधायक रवि राणा ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दी शिकायत में कहा है. राज एंटरप्राईजेस नामक प्रकल्प बाबत इसके पूर्व अनेक बार शिकायते आई है. इसके मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ शिकायत दी गई है. इसके अलावा भूमि संचालक ने राज एंटरप्राईजेस के साजेदारो को वकील के जरिए नोटिस भेजी है. इस संपूर्ण प्रकरण की जांच करने तथा राज टाऊनशीप के बिल्डर नजरअली भोपालवाला व मुफद्दल कुर्लावाला के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग भी विधायक रवि राणा ने उपमुख्यमंत्री के पास की है. साथ ही यह मामला अभी न्यायप्रविष्ठ है. इस संदर्भ में मूल मालिक निलकंठराव कात्रे से संपर्क करने पर उन्होंने मामला न्यायप्रविष्ठ रहने से कुछ भी कहने से इंकार किया.