अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डम्पर खरीदी में फ्रॉड, दो नामजद

बुजुर्ग को 13 लाख की चोट

अमरावती/दि.28-गाडगे नगर थाना अंतर्गत पंचवटी चौक पर 65 वर्षीय फिर्यादी को वाहन खरीदी विक्री के दो दलालों ने कथित रूप से डम्पर खरीदी में 13 लाख रुपए की चपत लगा दी. बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत दायमा (40 एमआईडीसी) और अभिजीत जीतू सावजी (40, मेहकर) के विरूद्ध धोखाधडी सहित विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है.
रामकृष्ण चव्हाण की शिकायत के अनुसार उन्हें व्यवसाय के लिए 10 चक्का डम्पर खरीदी करना था. उन्होंने प्रशांत दायमा से संपर्क किया. दायमा ने अभिजीत सावजी का अशोक ले लैन्ड 10 चक्का डम्पर एमएच 28 बीबी 0805 उपलब्ध होने की जानकारी दी. उसकी कीमत 17 लाख रुपए बताई गई. चव्हाण ने फोन पे से पेमेंट कर दिया. आरोपियों ने गाडी की एनओसी नहीं दी. बार-बार फोन करने पर भी एनओसी नहीं मिल रही है, ऐसा जवाब देकर आप चाहे तो गाडी लौटा दें. चव्हाण ने गाडी लौटा दी. उनके 17 लाख रुपए लौटाने की मांग करने पर आरोपियों ने टालमटोल की. फिर 4 लाख रुपए चव्हाण के बेटे के खाते में भेजे. 13 लाख रुपए नहीं लौटाए. जिससे चव्हाण ने थाने की राह ली.

Back to top button