अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सराफे में धोखा, कारीगर ले भागा 6 लाख का सोना

ऐन दिवाली पर स्वर्णकार को चोट

अमरावती/दि.28- दिवाली पर सराफा बाजार में मुहूर्त ग्राहकी का अवसर रहता है. इस बार दो धनतेरस 29 और 30 अक्तूबर रहने की चर्चा के बीच खबर हैं कि एक बंगाली कारीगर प्रसिध्द ज्वेलरी शॉप से 81 ग्राम से अधिक मात्रा में सोना ले भागा है. यह सोना उसे गहने बनाने के लिए दिए जाने की शिकायत ज्वेलरी शॉप के संचालक ने खोलापुरी गेट थाने में लिखाई है. पुलिस ने फ्रॉड हुए. सोने के दाम 6 लाख 35 हजार से अधिक आंके है. आरोपी सदानंद पंजा (32, काजीबेरिया, जिला हावडा , वेस्ट बंगाल) की पुलिस ने सरगर्मी से खोजबीन शुरू करने की जानकारी हेड कॉस्टेबल राजेश घुरडे ने दी.
विंचुरकर ज्वेलरी आर्ट गिरी मार्केट के संचालक अमित अशोक विचुंरकर ने 27 अक्तूबर की शाम पुलिस में रिपोर्ट दी. अमित ने शिकायत में कहा कि उन्होंने 8 सितंबर को सुबह 11 बजे और 17 अक्तूबर को दोपहर डेढ बजे आरोपी सदानंद पंजा को जेवर बनाने के लिए कुल 81 ग्राम 490 मिलीग्राम सोना दिया. आभूषण तैयार कर वह सोना लौटाने के बजाए आरोपी ने जेवर भी नहीं दिए. जबकि उसने 3 से 5 दिनों में गहने बनाकर देने की बात कही थी. पुलिस ने सदानंद पंजा को दफा 406 के तहत नामजद किया है.

अन्य का भी सोना
शिकायत पर यकीन करें तो आरोपी सदानंद पंजा हनुमान नगर में गोपाल मरोडकर के यहां किराए से रहता था. उसे न केवल अमित विंचुरकर बल्कि अन्य कुछ दुकानदारों ने भी गहने गढने के लिए सोना दिया था. उसने अन्य व्यापारियों से भी विश्वासघात करने की जानकारी मिल रही है. आरोपी के फोन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. वह नहीं हो पाया.

Related Articles

Back to top button