अमरावती

बीएसएनएल के नाम पर धोखाधडी

केवायसी लिंक नहीं किया तो सीम ब्लॉक होने के मिल रहे संदेश

अमरावती/ दि.7 – भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नाम पर धोखाधडी करने वाले मैसेज प्राप्त होने की शिकायत बढ रही है. केवायसी लिंक करो, अन्यथा तुम्हारे व्दारा उपयोग की जा रही बीएसएनएल की सीमकार्ड 24 घंटे में ब्लॉक की जाएगी, ऐसे मैसेज भेजे जा रहे है.
आर्थिक धोखाधडी करने के मामले तेजी से बढ रहे है. इस बीच वरिष्ठ नागरिकों को बेवकुफ बनाकर उन्हें लाखों रुपयों का चुना लगाया जा रहा है. कई बार ओटीपी भेजकर जानकारी हासिल की जाती है. ओटीपी बताते ही बैंक खाते से रुपए गायब कर दिये जाते है. कई बार लिंक भेजकर उसे ओपन करने के लिए कहा जाता है और वह लिंक ओपन करते ही बैंक से रुपए निकाल लिये जाते है. इस तरह के मामले में अब केवायसी लिंक करे, अन्यथा सीमकार्ड ब्लॉक होगा, ऐसा डर बताते हुए दिये गए मोबाइल क्रमांक पर कॉल करने के लिए कहा जाता है, ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी तरह एक वृध्द को भी इसी तरह का मैसेज भेजकर सीम ब्लॉक होने की जानकारी देकर बैंक खाते में हाथ साफ कर लिया. इस तरह के मैसेज से सावधान रहे, किसी के झांसे में आकर अपना आर्थिक नुकसान न करे, ऐसा भी सायबर पुलिस व्दारा आह्वान किया गया है.

इससे पहले भी होती थी ठगी
सामान्य तौर पर बीते दो से तीन वर्ष पहले इसी तरह के मैसेज बीएसएनएल के नाम पर भेजे जाते थे. उसमें केवायसी लिंक करे अथवा सीमकार्ड ब्लॉक होगा, ऐसा डर बताने वाला मैसेज भेजा जाता था. अब फिर इसी तरह के मैसेज आना शुरु हो गए है. इस बात की खबरदारी रखते हुए नागरिकों को सावधान रहने का आह्वान किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button