अमरावतीमुख्य समाचार

रसोईया दिलाने के नाम पर की धोखाधडी

राजापेठ पुलिस ने मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार किया

* नितीन मोहोड ने दिल्ली की कमल प्लेसमेंट सर्विस नामक एजेंसी से संपर्क साधा था
अमरावती/ दि.15– अमरावती के सातुर्णा निवासी नितीन मोहोड ने दिल्ली के कमल प्लेसमेंट सर्विस नामक एजेंसी से वेबसाइड पर रसोईये की जानकारी हासिल की थी. इसके लिए ऑनलाइन रुपए भेजे, मगर उनके साथ धोखाधडी की गई. इसकी मोहोड ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. इस बीच पुलिस को पता चला कि, आरोपी ललित मुखिया इसी तरह चुना लगाने के लिए मुंबई जा रहा है, ऐसी जानकारी मिलने पर राजापेठ पुलिस के दल ने दलित मुखिया को मुंबई से गिरफ्तार कर अमरावती लाया.
नितीन मोहोड ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने कमल प्लेसमेंट सर्विस दिल्ली पर घर में भोजन बनाने के लिए रसोईये के लिए वेबसाइड पर जानकारी ली. इसपर दिये गए मोबाइल क्रमांक व एजेंसी के एजंट से बात की. 7 हजार रुपए प्रति माह तय कर छह माह के रुपए भरने का कहते हुए हम तुम्हारे लिये आदमी भेजते है, ऐसा एजेंट ने कहा. शिकायतकर्ता मोहोड ने कहा कि, पहले आदमी भेजों फिर रुपये भिजवाता हूं. इसपर एजेंट ने ठिक है कहते हुए रेलगाडी के टिकट के 2 हजार रुपए भेजने का कहा. इसपर शिकायतकर्ता मोहोड ने 2 हजार रुपए एजंट के खाते में डाल. एजेंसी ने व्यक्ति भेजा. शिकायतकर्ता ने एजेंसी के खाते में 15 हजार रुपए डाले और 17 हजार रुपए 6 जुलाई को उनके पास आकर ले गया. इस शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने दफा 381, 34 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपी ललित मुखिया और एजेंट दिल्ली की होने के कारण राजापेठ पुलिस ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड, थानेदार मनिष ठाकरे के मार्गदर्शन तहकीकात शुरु की. आरोपी ललित मुखिया इसी तरह का अपराध करने के उद्देश्य से मुंबई आ रहा है, ऐसी जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस थाने के कर्मचारी विनोदकुमार धुले, हरिश गाडवे, सतिश विघे ने मुंबई जाकर बडी चालाकी से जाल बिछाकर ललित मुखिया को धरदबोचा.

Related Articles

Back to top button