नौकरी लगाने के नाम पर जालसाजी

अमरावती /दि.12– नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला से ढाई लाख रुपए ऐंठ लिये गये. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल को उजागर हुई. इस प्रकरण में महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आरोपियों के नाम गणेश पाटिल, रविकांत माहुलकर और दो महिला है.
जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों ने मिलीभगत कर शिकायतकर्ता महिला को उसकी बहन के बेटे को स्वास्थ्य सेवक के रुप में नौकरी लगाकर देने का प्रलोभन दिया. इसके लिए आरोपियों ने उससे 2 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिये. पैसे देने के बाद महिला के बहन के बेटे को नौकरी नहीं लगी. अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही महिला ने राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों ने पैसे ऐंठने के लिए संबंधित विभाग में वरिष्ठों तक अपनी पहचान रहने का दिखावा किया. कुछ लोगों के साथ बातचीत भी करवा दी. इस कारण महिला को विश्वास हो गया. महिला द्वारा पैसे दिये जाने के बाद कोई पहल न होने पर संबंधितों से पूछताछ की, तो टालमटोल जवाब दिये गये. पश्चात फोन करने पर प्रतिसाद न मिलने से महिला ने राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.