अमरावती

कपूर के कच्चे माल के नाम पर धोखाधडी

१.११ लाख रुपए लेने के बाद भी माल नहीं भेजा

  • वरुड के सरस्वति नगर की घटना

वरुड प्रतिनिधि/दि.११ – कपूर का कच्चा माल बुलाने के लिए एक युवक ने आरोपी के बैंक खाते में १ लाख ११ हजार ६०० रुपए भिजवाये. इसके बाद भी माल नहीं भेजकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. यह घटना वरुड के सरस्वति नगर परिसर में घटी. मंदा रामदासजी काले (५०, सरस्वति नगर, वरुड) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके पुत्र ने मोबाइल धारक अज्ञात आरोपी के साथ कपूर के कच्चे माल के लिए सौदा किया. माल के लिए आरोपी के बैंक खाते में करार के अनुसार १ लाख ११ हजार ६०० रुपए ट्रान्सपर किये. परंतु आरोपी ने कपूर का कच्चा माल भिजवाया ही नहीं तब आरोपी से फोन पर संपर्क साधा गया. मगर बाद में उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. इस तरह धोखाधडी होने की बात समझ में आने पर सायबर सेल पुलिस ने शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ दफा ४२०, सहधारा ६६, सीडीआई एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button