अमरावती

वॉटर टेस्टिंग कीट के नाम पर धोखाधडी

सायबर सेल में शिकायत दर्ज

अमरावती/दि.10 – धोखाधडी के मामले निरंतर बढते ही जा रहे है. जहां ठगबाज तरह-तरह के हतकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे है. इसी तरह वॉटर टेस्टिंग कीट के नाम पर टेक्नो सर्च इंडस्ट्रीज एलपी अमरावती कंपनी में फोन कर 20 हजार रुपए से धोखाधडी करने का मामला उजागर हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेक्नो सर्च इंडस्ट्रीज कंपनी एलपी में महेश सुरेशलाल जयस्वाल यह मैनेजर के तौर पर कार्यरत है. उन्हें पिछले माह अज्ञात नंबर से फोन आया और उन्होंने हिंदुस्थान ट्रान्सपोर्ट कंपनी का मालिक बताते हुए टेक्नों सर्च इंडस्ट्रीज कंपनी में वॉटर टेस्टिंग कीट अमरावती से गोरखपुर भेजने हेतु जाल में फंसाकर एडवांस पेमेंट के तहत 20 हजार रुपए मांगे, जिसके बाद मैनेजर महेश जसवानी ने संबंधित व्यक्ति के खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन कुछ दिनों बाद पता चला कि उनके साथ धोखाधडी की गयी है. मैनेजर जयस्वाल ने तुरंत सायबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरु की है.

Related Articles

Back to top button