अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी, अपहरण और मारपीट

1 आरोपी गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी

* शिक्षा संस्था में लेक्चरर का पद दिलाने को लेकर हुई थी सौदेबाजी
अमरावती/दि.17 – स्थानीय बीयाणी कॉलेज में एमएससी बायोलॉजी विषय के लेक्चरर पद पर नियुक्ति देने को लेकर 25 लाख रुपए में सौदा तय करते हुए 15 लाख रुपए लेने के बावजूद काम नहीं करते हुए पैसे देने वाले व्यक्ति का अपहरण कर उसके साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपहरण के साथ ही मारपीट व जबरन पैसे छीनने का अपराध दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने अतुल पुरी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रशांत राठी व बबलू गाडे सहित 6 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुंडलिक हुनसिंह जाधव (55, राझील नगर, जुना बायपास) अमरावती पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में कार्यरत है. जिनकी प्रशांत राठी के साथ जान-पहचान थी और शैक्षणिक संस्था रहने के चलते प्रशांत राठी का अक्सर ही जाधव के कार्यालय में आना-जाना भी था. करीब 8 माह पहले प्रशांत राठी ने जाधव को बताया था कि, उसकी शिक्षा संस्था से वास्ता रखने वोल बियाणी कॉलेज में एमएससी बायोलॉजी विषय के लेक्चरर की जगह खाली है और यदि कोई इस पद के लिए इच्छूक होगा, तो संस्था के लिए पैसों का कुछ लेन-देन करते हुए नियुक्ति की काम हो जाएगा. इसके बाद जाधव की अतुल पुरी से मुलाकात हुई. जिसने उन्हें संस्था में लेक्चरर के खाली रहने वाले पद के बारे में बताया. चूंकि जाधव की जान पहचान में महल्ले नामक एक महिला थी, जो एमएससी बायोलॉजी की पदवि प्राप्त रहने के बावजूद शिवाजी शिक्षा संस्था में लिपिक के तौर पर काम कर रही थी. ऐसे में जाधव ने अतुल पुरी के समक्ष उक्त महिला की नियुक्ति के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव रखा और अतुल पुरी ने महल्ले नामक महिला व उसके पति की प्रशांत राठी से मुलाकात करवाई. उस समय अतुल पुरी व जाधव का शाम कुणबीथोप (महेंद्र कालोनी) नामक दोस्त भी मौजूद था और सभी के सामने महल्ले दम्पति ने प्रशांत राठी को 15 लाख रुपए नगद देने के साथ ही 10 लाख रुपए काम पूरा हो जाने के बाद देना तय किया. जिसके बाद प्रशांत राठी ने जाधव और कुणबीथोप को 10-10 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिये. इस बात को अच्छा खासा समय बीत जाने के बावजूद महल्ले नामक महिला की नियुक्ति का काम नहीं हुआ, तो महल्ले दम्पति इस बारे में बार-बार फोन करते हुए जाधव से पूछताछ करने लगे. जिसकी वजह से जाधव भी प्रशांत राठी व अतुल पुरी को अक्सर फोन लगाकर इस बारे में पूछा करते थे और महल्ले नामक महिला की नियुक्ति का काम करने हेतु तगादा लगाया करते थे. जिसके चलते 13 फरवरी को शाम 4 बजे अतुल पुरी ने जाधव को दस्तूर नगर रोड स्थित पुराना बायपास पर मिलने हेतु बुलाया तथा कहा कि, इस मुलाकात के समय प्रशांत राठी व श्यााम कुणबीथोप भी उपस्थित रहेंगे और सभी के सामने मामले को क्लीयर किया जाएगा. जिसके चलते जाधव तय समय पर सोनू बार के पास पहुंच गये, तो अतुल पुरी ने उन्हें अपनी कार में बिठाया व जबरन महादेवखोरी परिसर स्थित अपने घर पर ले गये. जहां पर प्रशांत राठी और बबलू गाडे सहित 4 अन्य अज्ञात लोग भी थे. जिनके पास चाकू व तलवार जैसे धारदार हथियार थे. महादेव खोरी स्थित घर में जाधव को ले जाकर बंद करने के बाद सभी लोगों ने उन्हें चाकू का धाक दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और जेब में रखे 4 हजार 200 रुपए निकालते हुए प्लास्टिक के पाइप से जमकर मारपीट की. इस समय अतुल पुरी ने इस मारपीट की घटना का वीडियो बनाते हुए उसे जाधव के रिश्तेदारों को भेजने की भी धमकी दी और अतुल पुरी ने 100 रुपए के बाँड पेपर पर अपने हाथों से कुछ लिखते हुए उस पर जाधव के दस्तखत लिये. साथ ही इस घटना के बारे में कुछ भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पश्चात आरोपियों के पकड से जैसे-तैसे छूटे पुंडलिक जाधव ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर जबरिया लूटपाट, शस्त्र का धाक दिखाते हुए अपहरण करने व किसी स्थान पर बंद रखते हुए मारपीट करने व जान से मार देने की धमकी देने के मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 395, 397, 364, 342, 324 व 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया.

Back to top button