अमरावतीमुख्य समाचार

वैट टैक्स न भरते हुए शासन के साथ 1.42 करोड की धोखाधडी

राज्य टैक्स निरीक्षक की शिकायत पर तीन के खिलाफ अपराध दर्ज

* मे.विदर्भ कॉटन नाम से तीनों ने कंपनी खोल रखी थी
अमरावती/ दि.12- मे. विदर्भ कॉटन नामक कंपनी खोलकर कपास का व्यापार होने की बात कहते हुए तीन आरोपियों ने वैट टैक्स न भरकर शासन के साथ 1 करोड 42 लाख 47 हजार 583 रुपए की धोखाधडी की. राज्य कर निरीक्षक सुशांत मेश्राम की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने सुरेश अनासने संजय प्रयाल व गोपाल निर्मल के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
सुरेश शंकरराव अनासाने (71, ह.मु. विलास कारंजकर के घर किराये से निलकंठ चौक, अमरावती), संजय प्रयाल (48, शनिमंदिर, सक्करसाथ, अमरावती), गोपाल मुकुंद निर्मल जुना सराफा अमरावती यह तीनों दफा 120 बी, 406, 417, 418, 420, 468, 34, भादंवि सहधारा 74 (2), महाराष्ट्र मूल्यवर्धित कानून वर्ष 2002 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. राज्य कर निरीक्षक सुशांत दिगांबर मेश्राम (36, चैतन्य कॉलोनी, अमरावती) ने खोलापुरी गेट पुुलिस थाने में दी शिकायत में उल्लेख किया है कि, उपरोक्त तीनों आरोपियों ने फौजदारी पात्र षडयंत्र रचकर विदर्भ कॉटन नाम की कंपनी जुना सराफा भाजी बाजार स्थित कालाराम मंदिर के पास खोली. कपास, रुई की गांठ का व्यापार बताकर आरोपी सुरेश अनासाने ने महाराष्ट्र मूल्यवर्धित कानून व केंद्रीय बिक्री कर कानून के अंतर्गत वैट पंजीयन क्रमांक 274, 208, 511, 83, 20 वी/सी यह प्राप्त किया और शासन को 1 करोड 42 लाख 47 हजार 583 रुपए वैट की रकम न भरते हुए संबंधित विभाग व राज्य शासन के साथ धोखाधडी की. इस शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने उपरोक्त धाराओं के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button