अमरावती-/ दि.1 जिलेभर में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार उजागर ही होते जा रही है. अज्ञात व्यक्ति ने भिजवायी लिंक डाउनलोड करते ही क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 58 हजार रुपए निकालकर धोखाधडी की गई. यवतमाल के जलका निवासी 37 वर्षीय पुरुषोत्तम नामदेव चौधरी के साथ धोखाधडी की गई. चौधरी फिलहाल मोर्शी में रहते है, वहां नौकरी करते है.
पुरुषोत्तम चौधरी के मोबाइल पर 27 सितंबर को एक्सीस बैंक, कस्टमर केअर नंबर होने का बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क साधा. फोन करने वाले ने विश्वास जीतने के बाद चौधरी को उनके मोबाइल पर एक लिंब भेजी गई. बैंक खाते से संबंधित गुप्त जानकारी दूसरे के साथ शेअर की. भेजी गई लिंक भी डाउनलोड की, जिसके आधार पर उस ठगसेन ने पुरुषोत्तम चौधरी के बैंक खाते से 1 लाख 98 हजार रुपए का माल क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर खरीदी किया. ठगबाज ने धोखाधडी की, ऐसा आरोप लगाते हुए चौधरी ने मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.