अमरावती/दि.7 – रुम किराए से दिलाने के बहाने चार चरणों में 27 हजार 108 रुपए खाते में ट्रान्सफर कर शहर के सरस्वती नगर में रहने वाले 33 वर्षीय सुजित दामोदर कोल्हे को आरोपी सेजल शर्मा ने चूना लगाकर धोखाधडी की. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी शर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
सुजित कोल्हे घर पर थे. उन्होंने एक मोबाइल क्रमांक पर फोन किया. तब एक महिला ने फोन रिसीव किया. रुप किराए से चाहिए क्या, ऐसा पूछने पर सुजित ने हा में जवाब दिया. रुम बुक करने से पहले अग्रीम राशि के रुप में 2 हजार रुपए की मांग की. इस पर पहले चरण में 2 हजार रुपए डाले. फिर सेजल ने रुपए की डिमांड की. दूसरी बार 6 हजार 999 रुपए, तीसरी बार 6 हजार 99 रुपए, चौथी बार 10 हजार 10 रुपए ऐसे कुल 27 हजार 108 रुपए भरने के लिए विवश किया. जब सुजित कोल्हे को समझ आया कि, उसके साथ धोखाधडी की जा रही है. तब उसने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. इस पर पुलिस ने आरोपी सेजल शर्मा के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.